चेन्नई : भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर विजय शंकर विश्व कप 2019 में चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब शुक्रवार को उन्होंने टीएनपीएल से कमबैक किया है. उन्होंने इसके चौथे सीजन से डेब्यू किया है. उन्होंने तिरुनेलवेली में खेले गए तुती पैट्रिओट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.
विश्व कप 2019 में चोटिल होने के बाद विजय शंकर ने किया TNPL से कमबैक! - vijay shankar
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में विजय शंकर ने चौथे सीजन में डेब्यू किया है. वे इसमें चेन्नई सुपर गिलीज के लिए खेल रहे हैं.
SHANKAR
यह भी पढ़ें- फाफ ने अमला को दिया साउथ अफ्रीका टीम के 'फादर फिगर' का टैग, पढ़ें Tweet
शंकर ने अपने टीएनपीएल डेब्यू को बेहद खास बताया और कहा कि वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा,"तीन साल बाद अब डेब्यू करने से अच्छा लग रहा है, तीन नहीं बल्कि तीन और आधे सीजन के बाद डेब्यू हुआ है! आज मैच खेल कर खुशी हो रही है. बुरा लगा कि मैं बल्ले के साथ ज्यादा अच्छा नहीं कर सका लेकिन गेंदबाजी तो मैंने कुछ हद तक अच्छी की."
Last Updated : Aug 10, 2019, 10:24 AM IST