दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2019 में चोटिल होने के बाद विजय शंकर ने किया TNPL से कमबैक!

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में विजय शंकर ने चौथे सीजन में डेब्यू किया है. वे इसमें चेन्नई सुपर गिलीज के लिए खेल रहे हैं.

SHANKAR

By

Published : Aug 10, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 10:24 AM IST

चेन्नई : भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर विजय शंकर विश्व कप 2019 में चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब शुक्रवार को उन्होंने टीएनपीएल से कमबैक किया है. उन्होंने इसके चौथे सीजन से डेब्यू किया है. उन्होंने तिरुनेलवेली में खेले गए तुती पैट्रिओट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.

इंजरी और इंडिया ए के लिए मैचों के कारण उन्होंने टीएनपीएल के पिछले तीन सीजन नहीं खेले थे. दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी आईसीसी विश्व कप 2019 के तीन मैच खेलने के बाद चोटिल हो कर बाहर हो गए थे. उसके बाद ये उनका पहला मैच है. उन्होंने इस मैच में 58 रन बनाए और दो विकेट भी लिए.

यह भी पढ़ें- फाफ ने अमला को दिया साउथ अफ्रीका टीम के 'फादर फिगर' का टैग, पढ़ें Tweet

शंकर ने अपने टीएनपीएल डेब्यू को बेहद खास बताया और कहा कि वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा,"तीन साल बाद अब डेब्यू करने से अच्छा लग रहा है, तीन नहीं बल्कि तीन और आधे सीजन के बाद डेब्यू हुआ है! आज मैच खेल कर खुशी हो रही है. बुरा लगा कि मैं बल्ले के साथ ज्यादा अच्छा नहीं कर सका लेकिन गेंदबाजी तो मैंने कुछ हद तक अच्छी की."

Last Updated : Aug 10, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details