साउथम्पटन: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर का कहना है कि उन्हें आशा है कि वह शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में विकेट हासिल करने से उनका आत्मबल बढ़ा है.
शंकर ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं अफगान टीम के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद कर रहा हूं, अगर आपके सामने नेट्स पर जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो आपको अंदाजा लगाना चाहिए कि आपको तैयार रहना है."
गौरतलब है कि नेट में अभ्यास करते वक्त जसप्रीत बुमराह की गेंद लगने के कारण विजय शंकर चोटिल हो गए थे. इसी वजह से व गुरुवार को अभ्यास नहीं कर सके थे.