दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

6 शहरों में होगा विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन, दिल्ली शामिल नहीं - बीसीसीआई

एलीट ग्रुप की टीमों को ए, बी, सी, डी और ई वर्ग में बांटा गया है जिनके मुकाबले क्रमश: सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और कोलकाता में होंगे जबकि प्लेट ग्रुप की टीमों के मुकाबले चेन्नई में कराए जाएंगे.

Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy

By

Published : Feb 10, 2021, 1:42 PM IST

नई दिल्ली:भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों में आयोजित किया जाएगा, लेकिन एक बार फिर मेजबानी से दिल्ली को बाहर रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. टीमों को पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है जिसमें हर ग्रुप में छह टीमें होंगी जबकि एक प्लेट ग्रुप है जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी.

एलीट ग्रुप की टीमों को ए, बी, सी, डी और ई वर्ग में बांटा गया है जिनके मुकाबले क्रमश: सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और कोलकाता में होंगे जबकि प्लेट ग्रुप की टीमों के मुकाबले चेन्नई में कराए जाएंगे.

इस बीच कोरोना के घटते मामले के बावजूद दिल्ली को इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बाहर रखा गया है. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले भी दिल्ली में आयोजित नहीं किए गए थे.

बीसीसीआई के घोषित कार्यक्रम के अनुसार खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरु होने से एक सप्ताह पहले आयोजन स्थल में पहुंचेंगे और उन्हें वहां क्वारेंटीन में रहना होगा. क्वारेंटीन के दौरान खिलाड़ियों का 13, 15 और 17 फरवरी को कोरोना टेस्ट किया जाएगा जबकि अभ्यास सत्र 18 और 19 फरवरी को होगा.

ग्रुप चरण के मुकाबले खत्म होने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले सात मार्च को खेले जाएंगे जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले आठ और नौ मार्च को होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 11 मार्च और फाइनल का आयोजन 14 मार्च को होगा. बीसीसीआई ने हालांकि अभी नॉकआउट मुकाबलों के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है. नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमों का दो तथा चार मार्च को कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के पिच में दौड़ने पर कोहली ने जताई नाराजगी

ग्रुप और आयोजन स्थल इस प्रकार है:

एलीट ए : गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा (आयोजन स्थल - सूरत)

एलीट बी : तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश (आयोजन स्थल - इंदौर)

एलीट सी : कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे, बिहार (आयोजन स्थल - बेंगलुरु)

एलीट डी : दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुड्डुचेरी (आयोजन स्थल - जयपुर)

एलीट ई : बंगाल, सर्विसेस, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ (आयोजन स्थल - कोलकाता)

प्लेट ग्रुप : उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम (आयोजन स्थल - चेन्नई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details