इंदौर: विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद झारखंड ने किशन के शतक से नौ विकेट पर 422 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और फिर मध्य प्रदेश की टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया जिसमें वरूण आरोन (37 रन देकर छह विकेट) ने अहम भूमिका अदा की.
बाईस वर्षीय किशन ने अकेले दम पर मध्य प्रदेश के आक्रमण को तहस नहस कर दिया और अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के जड़े. किशन ने कुमार कुशाग्र (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की भागीदारी निभायी. उनका विकेट गौरव यादव ने झटका.
किशन ने 42 गेंद में 50, 74 गेंद में 100 और 86 गेंद में 150 रन बना लिए थे. विराट सिंह ने 49 गेंद में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। आल राउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया.