नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ ने 122 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के की बदौलत 165 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत शॉ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 13 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे 33 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बस एक विकेट लेने के साथ ही बुमराह को पछाड़ इस रेस में आगे निकल जाएंगे चहल
कप्तान पृथ्वी शॉ के क्रीज पर रहते हुए मुंबई की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसके आउट होते ही टीम ने 80 रन के अंदर ही अंदर 6 विकेट गंवा दिए. जिससे टीम में 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 322 रन बना सकी.
कर्नाटक की ओर से विजय कुमार ने चार विकेट झटके. वहीं श्रेयस गोपाल सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 82 रन देते हुए एक विकेट झटका.