नई दिल्ली :कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही संस्करण में मयंक अग्रवाल के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले गुरुवार को ही मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी ये उप्लब्धि हासिल की थी.
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ये कारनामा किया है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पडिक्कल के खाते में 673 रन थे. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज (737 रन) ने गुरुवार को मैच के दौरान अर्धशतक लगाया और मयंक अग्रवाल द्वारा 2017-18 में बनाए गए 723 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 754 रनों के साथ शॉ पडिक्कल से आगे हैं.