दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी : शॉ के बाद पडिक्कल ने भी तोड़ा मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड - देवदत्त पडिक्कल news

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली और मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

Padikkal
Padikkal

By

Published : Mar 11, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली :कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही संस्करण में मयंक अग्रवाल के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले गुरुवार को ही मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी ये उप्लब्धि हासिल की थी.

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ये कारनामा किया है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पडिक्कल के खाते में 673 रन थे. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज (737 रन) ने गुरुवार को मैच के दौरान अर्धशतक लगाया और मयंक अग्रवाल द्वारा 2017-18 में बनाए गए 723 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 754 रनों के साथ शॉ पडिक्कल से आगे हैं.

स्पिनर प्रशांत सोलंकी ने 20 वें ओवर में पडिक्कल को क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजा. इससे पहले दाएं हाथ के ओपनर पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

पृथ्वी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 123 गेंदों पर नाबाद 185 रन जबकि पुड्डुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन वहीं दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए थे.

शॉ की इस पारी के बदौलत मुंबई ने कर्नाटक को 72 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. अब मुंबई का फाइनल में 14 मार्च को उत्तर प्रदेश से फाइनल मैच में सामना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details