दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी : जयंत, सुमित के अर्धशतकों दम पर जीता हरियाणा - सुमित कुमार

विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा और ओडिशा के बीच खेले गए मुकाबले में जयंत यादव ने 67 और सुमित कुमार ने 64 रनों की पारी खेल हरियाणा को विजयी बनाया.

jayant yadav

By

Published : Oct 4, 2019, 7:53 PM IST

वडोदरा : जयंत यादव के 67 और सुमित कुमार के नाबाद 64 रनों के दम पर हरियाणा ने शुक्रवार को यहां संग्राम सिंह गायकवाड़ स्पोटर्स अकादमी में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में ओडिशा को चार विकेट से हरा दिया.

जयंत यादव
ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के कारण 46 ओवर प्रति पारी किए गए मैच में 9 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे. हरियाणा ने 43.5 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

हरियाणा ने 78 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. उसकी जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन जंयत और सुमित ने 128 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. जयंत ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे. सुमित ने 72 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए.

पहले बल्लेबाजी करने वाली ओडिशा के लिए गोविंड पोडार ने 95 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया। संदीप पटनायक ने 44 और सुजीत लेंका ने नाबाद 34 रन बनाए.

हरियाणा के लिए हर्षल पटेल और सुमित ने तीन-तीन विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details