दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकी पोंटिंग का ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर : विजय दहिया - आईपीएल 2020

विजय दहिया ने कहा, "पोटिंग ने जिस तरह से नेट सेशन की प्लानिंग की है वो काफी अच्छी है. उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है. हम अपने साथ कुछ नेट्स गेंदबाज भी लेकर आए हैं, ताकि यहां की मुश्किल परिस्थितियों में सीजन में हमारे खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा न हो."

delhi capitals
delhi capitals

By

Published : Sep 13, 2020, 10:45 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है. टूर्नामेंट का पहले मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा. आगामी सत्र के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.

हात अगर दिल्ली कैपिटल्स की करे तो टीम को इस बार खिताबी जीत के प्रबल दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है. पिछले साल प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली दिल्ली आईपीएल 2020 में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

दिल्ली कैपिटल्स

इसी बीच टीम के टेलेंट स्काउट डेवलेपमेंट हेड और पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय दहिया का एक बयान सामने आया है. दहिया का ऐसा कहना है कि टीम के मुक्य कोच रिकी पोंटिंग का ध्यान इस समय तेज गेंदबाजों के ऊपर है. साथ ही उनकी पूरी कोशिश है कि खिलाड़ी यूएई की परिस्थितियों में अपने आप को ज्यादा परेशान न करें.

विजय दहिया ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "पोटिंग ने जिस तरह से नेट सेशन की प्लानिंग की है वो काफी अच्छी है. उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है. हम अपने साथ कुछ नेट्स गेंदबाज भी लेकर आए हैं, ताकि यहां की मुश्किल परिस्थितियों में सीजन में हमारे खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा न हो."

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कगिसो रबाडा. इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्टज, आवेश खान और हर्शल पटेल जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है. तेज गेंदबाजों के साथ साथ टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी संतुलित दिखाई पड़ता है. टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे नाम मौजूद है.

विजय दहिया ने साथ ही यह भी कहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन में मानसिक और शारीरिक फिटनेस काफी अहम होगी. दहिया ने कहा है कि उनका ध्यान इस बात पर है सभी खिलाड़ी सही समय पर अपनी फॉर्म के शीर्ष पर पहुंच जाएं और अपनी लय को बनाए रखने में सफल रहें.

रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर

दहिया ने कहा, "हमने वैकल्पिक नेट सेशन रखे थे और खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दी थी कि वह धीरे-धीरे अपनी लय में आएं और ट्रेनिंग में इसके परिणाम देखने को मिले हैं. हमारी रणनीति ऐसी है कि यह खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से लेकर अंत तक लय में रह सकते हैं. यह काफी अहम है कि यह लोग पूरे सीजन मानसिक और शारीरिक तौर पर तरोताजा महसूस करते रहें."

टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यहां कि विकेट धीरे-धीरे वैसी हो जाएंगी जैसी दिल्ली में हमारी यहां की हैं. हमारे पास कुछ शानदार स्पिनर हैं और अच्छे तेज गेंदबाज भी. ईशांत शर्मा ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम का शीर्ष क्रम भी शानदार है, उसमें काफी प्रतिभा है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सभी भारतीय हैं. इसलिए हमें चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प है."

रिकी पोंटिंग

पिछले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने क्वॉलिफायर-2 तक का सफर तय किया था. आप सभी को बता दे कि पूरे छह सालों के बाद ऐसा मौका आया था, जब टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई हो.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभीयान की शुरूआत 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी. दोनों टीमों का यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details