दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: बढ़ते कोरोना मामलों ने वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर लगाई रोक - Ahmedabad Test

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा है कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने वनडे सीरीज के मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित कराने की मंजूरी दी गई है.

वनडे सीरीज
वनडे सीरीज

By

Published : Mar 2, 2021, 4:44 PM IST

मुंबई:भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी और इस सीरीज के आयोजन के लिए महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है. हालांकि तीनों मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे. लेकिन महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इन मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना को हुआ बड़ा नुकसान, ब्युमोंट बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज

यह फैसला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विकास काकातकर की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के गवनिर्ंग काउंसिल के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया.

एमसीए ने कहा, "मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए इन मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित कराने की मंजूरी दी गई है."

भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details