दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस हफ्ते से ट्रेनिंग शुरू करेंगे विदर्भ के खिलाड़ी

दो बार के रणजी ट्रॉफी और इरानी कप चैंपियन विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बुधवार को बताया कि आरटी-पीसीआर परीक्षण होने के बाद ट्रेनिंग गुरुवार (19 नवंबर) या शुक्रवार को सिविल लाइन्स ग्राउंड पर बहाल होगी.

Vidharbha players to start training from this week
Vidharbha players to start training from this week

By

Published : Nov 18, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग आठ महीने के ब्रेक के बाद विदर्भ की रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ी इस हफ्ते से एक बार फिर ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

भारत के घरेलू सत्र के जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़े: स्कॉटलैंड-आयरलैंड की महिला टीमों की सीरीज कोविड के चलते रद

दो बार के रणजी ट्रॉफी और इरानी कप चैंपियन विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बुधवार को बताया कि आरटी-पीसीआर परीक्षण होने के बाद ट्रेनिंग गुरुवार (19 नवंबर) या शुक्रवार को सिविल लाइन्स ग्राउंड पर बहाल होगी.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

जायसवाल ने कहा, "हमें स्थानीय निकाय अधिकारियों (नागपुर नगर निगम) से जरूरी स्वीकृति मिल गई हैं और इसलिए हम ट्रेनिंग शुरू कर रहे हैं."

VCA प्रमुख के अनुसार नेट सत्र इंडोर अकादमी में होगा जबकि क्षेत्ररक्षण सत्र छोटे समूहों मे किया जाएगा.

जायसवाल ने साथ ही पुष्टि की कि सिर्फ सीनियर पुरुष और महिला टीमें ट्रेनिंग करेंगी क्योंकि संघ नहीं चाहता कि जूनियर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम हो.

उन्होंने कहा, "अभ्यास पर नजर रखने के लिए कई कोच होंगे और प्रत्येक टीम को अलग अलग समय मिलेगा जिससे कि ट्रेनिंग का समय आपस में नहीं टकराए. ट्रेनिंग का ओवरआल निरीक्षण (पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज) प्रशांत वैद्य करेंगे."

जायसवाल ने साथ ही कहा कि शहर के बाहरी हिस्से जामथा में स्थित VCA मैदान का फिलहाल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

बांए हाथ के बल्लेबाज फैज फजल की अगुआई वाली विदर्भ की टीम उन कुछ घरेलू टीमों में शामिल है जिसने रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के खिताब लगातार जीते हैं.

ये भी पढ़े: पांड्या और धवन के साथ शास्त्री ने शुरू की ट्रेनिंग, ट्वीट कर कहा...

BCCI ट्रेनिंग को लेकर राज्य संघों के लिए पहले ही विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर चुका है.

नागपुर में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 3094 सक्रिए मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details