अपने समय में दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक रह चुके वेस्टइंडीज के कर्टनी एम्ब्रोज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. 55 साल के एम्ब्रोज एक वीडियो में ऑस्ट्रेलियन डांस शो 'डांसिंग विथ द स्टार्स' में अपने पार्टनर ईडी शिरीन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
VIDEO: 55 साल के इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने डांस फ्लोर पर ऐसा मचाया धमाल की सब रह गए दंग - एम्ब्रोज
हैदराबाद: कैरेबियाई खिलाड़ी हमेशा अपने अलग तरह के डांस मूवस के लिए जाने जाते है. फिर चाहे वो किसी पार्टी में हो या मैदान पर ऐसा ही वेस्टइंडीज के एक दिग्गज का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखिए विडियों
इस वीडियो को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया है. विंडीज क्रिकेट ट्विटर लिखा, " कुछ डांस हमारे लिए बचाकर रखें सर कर्टली."