दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: IPL 2019 का शेड्यूल जारी, शमी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखिए 2 मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें - मोहम्मद शमी

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए, सीआरपीएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को 5 लाख रुपये का अनुदान देने का फैसला किया है. देखिए सिर्फ दो मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें.

watch full bulletin below

By

Published : Feb 19, 2019, 11:21 PM IST

1- IPL 2019 के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी सिर्फ 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के मैचों का ही ऐलान किया है.

sports bulletin

2- बांग्लादेश में लॉन्च हुआ नया घरेलू टी-20 टूर्नामेंट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (18 फरवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि, 25 फरवरी से बांग्लादेश में एक नया घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेला जाएगा. एक हफ्ते तक खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 3 मार्च को खत्म हो जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि ये टूर्नामेंट खासतौर पर बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के लिए बनाया गया है.

3- शमी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए, सीआरपीएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को 5 लाख रुपये का अनुदान देने का फैसला किया है.

4- गिब्स ने इंग्लैंड को बताया विश्व कप का दावेदार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बताया है.

5- ICC महिला रैंकिंग में मंधाना शीर्ष पर बरकरार

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. जबकि कप्तान मिताली राज पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

6- IPL स्टार नितीश राणा ने रचाई शादी

दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कोलकाता की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर नितीश राणा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साची मारवाह से शादी कर ली है. इस शादी में कई क्रिकेटर्स ने शिरकत की.

7- पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा

भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले निशानेबाजी विश्व कप के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया है.

8- ISL-5 : एफसी गोवा की सेमीफाइनल में एंट्री

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के मुकाबले में सोमवार को एफसी गोवा ने केरला ब्लास्टर्स को 3-0 से मात दी. इस जीत के साथ एफसी गोवा ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.

9- ATP रैंकिंग: जोकोविच पहले स्थान पर कायम

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं. वहीं शीर्ष 10 में दो बदलाव हुए हैं, जापान के केई निशिकोरी एक स्थान आगे बढ़ते हुए छठे और फेडरर सातवें स्थान पर खिसक गए हैं.

10- जोकोविच और जिमनास्ट सिमोन बाइल्स के मिले पुरस्कार

वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच और अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को क्रमश: लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इअर और वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इअर पुरस्कार दिया गया है.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details