1- IPL 2019 के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी सिर्फ 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के मैचों का ही ऐलान किया है.
2- बांग्लादेश में लॉन्च हुआ नया घरेलू टी-20 टूर्नामेंट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (18 फरवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि, 25 फरवरी से बांग्लादेश में एक नया घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेला जाएगा. एक हफ्ते तक खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 3 मार्च को खत्म हो जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि ये टूर्नामेंट खासतौर पर बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के लिए बनाया गया है.
3- शमी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए, सीआरपीएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को 5 लाख रुपये का अनुदान देने का फैसला किया है.
4- गिब्स ने इंग्लैंड को बताया विश्व कप का दावेदार
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बताया है.
5- ICC महिला रैंकिंग में मंधाना शीर्ष पर बरकरार
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं. जबकि कप्तान मिताली राज पांचवें स्थान पर काबिज हैं.