1- इंग्लैंड सीरीज से पहले हरमनप्रीत कौर बाहर
भारतीय महिला वनडे टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया है, वहीं टी-20 टीम की कमान स्मृति मंधाना को सौंपी गई है.
2- पुलवामा हमले पर युजवेंद्र चहल का बयान
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पुलामा में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है. आंतकी हमलों का जवाब दिया जाना चाहिए.
3- रॉस टेलर ने पूरे किए 8000 वनडे रन
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. इसी के साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
4- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
5- कोच इरफान अंसारी पर 10 साल का बैन
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत पर, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और यूएई की दो घरेलू टीमों से जुड़े कोच इरफान अंसारी को आईसीसी ने 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.