दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध, विंडीज ने जीती सीरीज, देखिए 2 मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें - विंडीज

हैदराबाद: डीडीसीए की चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी को अपने साथियों के साथ पीटने वाले युवा क्रिकेटर अनुज डेढा पर आजीवन प्रतिबंधित लग गया है. वहीं वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली विजडन ट्रॉफी जीती. देखिए सिर्फ दो मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें.

Watch Bulletin Below in News

By

Published : Feb 13, 2019, 9:09 PM IST

1- अमित भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी को अपने साथियों के साथ पीटने वाले युवा क्रिकेटर अनुज डेढा पर आजीवन प्रतिबंधित लग गया है.

2 Minutes Sports Bulletin

2- 10 साल बाद विंडीज ने जीती सीरीज

सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार के बावजूद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी. वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली विजडन ट्रॉफी जीती.

3- ईरानी कप: विदर्भ शेष भारत से 85 रन पीछे

संजय रघुनाथ (65) और अक्षय वाडकर (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने, शेष भारत एकादश के खिलाफ खेले जा रहे ईरानी कप के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 245 रन बना लिए हैं. शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे.

4- ICC ने शेनन गेब्रिएल को दोषी पाया

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल को आईसीसी ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान, समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी के कारण, आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है.

5- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाबाद 117 रनों की दमदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की.

6- वार्न ने दी ऋषभ पंत के लिए खास सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने 2019 विश्व कप के मद्देनजर, रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुने जाने की सलाह दी है.

7- भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पर FIR दर्ज

भारतीय टीम के लिए तीन ओलिंपिक खेलने वाले पूर्व हॉकी कप्तान मुकेश कुमार के खिलाफ, जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करके नौकरी हालिस करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.

8- ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में साइना-सिंधु को कठिन ड्रॉ

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को ऑल इंग्लैंड में काफी कठिन ड्रॉ मिला है. पीवी सिंधु इस बार अपने अभियान की शुरूआत साउथ कोरिया की सुंग जी ह्यून के साथ करेगी जबकि इंडोनेशिया मास्टर की विजेता साइना अपने अभियान का पहला मैच स्कॉटलैंड की खिलाड़ी क्रिस्टी गिलमौर के साथ खेलेंगी.

9- लक्ष्य सेन और सौरव वर्मा का विजयी आगाज

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और सौरव वर्मा ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का, विजयी आगाज किया है. लक्ष्य ने राहुल पटेल को और सौरव ने जयाप्रगाशम वीए को अपने पहले मुकाबले में मात दी.

10- महिला हॉकी : इंडिया-ए ने फ्रांस-ए को दी मात

इंडिया-ए महिला हॉकी टीम ने फ्रांस-ए को चौथे मुकाबले में 2-0 से मात दी. चार मैचों की सीरीज में इस जीत के साथ भारत ने 3-1 की बढ़त सीरीज अपने नाम की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details