1- INDvsAUS: रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम
भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप से पहले केवल 7 अतंरराष्ट्रीय मुकाबले और खेलने हैं. 15 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का एलान किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को वनडे मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है.
2- BCCI-COA की खींचतान से रुकी राठौड़ की नियुक्ति
भारत ए और अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्ति पर हितों के टकराव का मामला प्रशासकों की समिति (सीओए) के संज्ञान में लाने के बाद, रोक लगा दी गई है. विक्रम राठौड़ को वायनाड में भारत-ए के साथ अपना कार्यकाल शुरू करना था, लेकिन अब उनकी नियुक्ति पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लग गई है.
3- महिला टी-20 रैंकिंग: रोड्रिगेज-मंधाना ने लगाई छलांग
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो अहम बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना ने जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश: दूसरे एवं छठे स्थान पर जगह बना ली है.
4- मयंक-विहारी ने शेष भारत को दिलाया सम्मानजनक स्कोर
मयंक अग्रवाल की 95 और हनुमा विहारी की 114 रनों की शानदार पारियों की बदौलत, शेष भारत ने विदर्भ के खिलाफ ईरानी कप के पहले दिन मंगलवार को 330 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. दिन के आखिरी ओवर में शेष एकादश ने अंकित राजपूत (25) के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया.
5- गेब्रिएल के बयान पर रूट का करारा जवाब
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल द्वारा 'गे' कह जाने पर इंग्लिश कप्तान रूट ने बखूबी जवाब दिया. रूट ने कहा कि समलैंगिक होना गलत नहीं है और गेब्रिएल को अपने बयान पर खुद पछतावा होगा.