दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: सहवाग पर फूटा हेडन का गुस्सा, रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम, देखिए 2 मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पूर्व विरेंद्र सहवाग का एक बेबीसिटिंग विज्ञापन जारी हुआ है, जिस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने रोष जताते हुए ट्वीट किया. वहीं रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है. देखिए सिर्फ दो मिनट में खेल जगत की बड़ी खबरें.

Watch Full Video Below

By

Published : Feb 13, 2019, 12:00 AM IST

1- INDvsAUS: रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप से पहले केवल 7 अतंरराष्ट्रीय मुकाबले और खेलने हैं. 15 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का एलान किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को वनडे मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है.

Watch Top 10 Sports News

2- BCCI-COA की खींचतान से रुकी राठौड़ की नियुक्ति

भारत ए और अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्ति पर हितों के टकराव का मामला प्रशासकों की समिति (सीओए) के संज्ञान में लाने के बाद, रोक लगा दी गई है. विक्रम राठौड़ को वायनाड में भारत-ए के साथ अपना कार्यकाल शुरू करना था, लेकिन अब उनकी नियुक्ति पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लग गई है.

3- महिला टी-20 रैंकिंग: रोड्रिगेज-मंधाना ने लगाई छलांग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो अहम बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना ने जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश: दूसरे एवं छठे स्थान पर जगह बना ली है.

4- मयंक-विहारी ने शेष भारत को दिलाया सम्मानजनक स्कोर

मयंक अग्रवाल की 95 और हनुमा विहारी की 114 रनों की शानदार पारियों की बदौलत, शेष भारत ने विदर्भ के खिलाफ ईरानी कप के पहले दिन मंगलवार को 330 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. दिन के आखिरी ओवर में शेष एकादश ने अंकित राजपूत (25) के रूप में अपना आखिरी विकेट खोया.

5- गेब्रिएल के बयान पर रूट का करारा जवाब

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल द्वारा 'गे' कह जाने पर इंग्लिश कप्तान रूट ने बखूबी जवाब दिया. रूट ने कहा कि समलैंगिक होना गलत नहीं है और गेब्रिएल को अपने बयान पर खुद पछतावा होगा.

6- सहवाग की 'बेबी सिटिंग' पर हेडन का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पूर्व विरेंद्र सहवाग का एक बेबीसिटिंग विज्ञापन जारी हुआ है, जिस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने रोष जताते हुए ट्वीट किया और कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को कभी मजाक में मत लेना वीरू ब्वाय. याद रखिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की 'बेबी सिटिंग' कौन कर रहा है.'

7- क्रिकेट के मामलों में पाक पीएम का हस्तक्षेप नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनि ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान क्रिकेट के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते.

8- लक्ष्य सेन ने दिलाया AAI को खिताब

एशियाई जूनियर चैम्पियन लक्ष्य सेन ने अपने मिश्रित युगल साथियों-श्लोक रामचंद्रन और श्रेयांसी परदेसी के साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को 74वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब दिलाया.

9- टेनिस रैंकिंग: जोकोविच और ओसाका शीर्ष पर काबिज

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका क्रमश: एटीपी और WTA द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं.

10- ब्राजील के एक और फुटबॉल क्लब में लगी आग

ब्राजील के फुटबाल क्लब बांगु के ट्रेनिंग मैदान में लगी के आग के बाद दो युवा खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए. एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी ऐसी घटना है, पहले फ्लेमेंगो के एक खेल प्रतिष्ठान पर आग का मामला सामने आया था, जिसमें 10 लोगों की जान गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details