हैदराबाद :आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने डिपार्टमेंटल क्रिकेट में कई तरह के बदलाव किए थे. जिस कारण कई क्रिकेटर्स अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 31 साल के खिलाड़ी फजल सुभान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फजल पिकअप वैन चलाते देख रहे हैं.
जब फजल से ये बात पूछी गई कि वे इस तरह से पिकअप वैन क्यों चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम तो मजबूर हैं, बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा.
WATCH : पाकिस्तानी क्रिकेटर फजल सुभान की हुई वीडियो वायरल, पिकअप वैन चलाते दिखे - CRICKET NEWS
पाकिस्तान के नामी क्रिकेटर फजल सुभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे एक पिकअप वैन चलाते दिख रहे हैं. फजल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.
![WATCH : पाकिस्तानी क्रिकेटर फजल सुभान की हुई वीडियो वायरल, पिकअप वैन चलाते दिखे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4742780-thumbnail-3x2-fazal.jpg)
फजल ने अपना दुख बताते हुए कहा,"आज तो शुक्र है कि वैन चला कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन ऐसे ही हालात रहे तो हो सकता है कि कल को ये भी न हो, बच्चों के लिए कुछ तो करना पड़ेगा. फजल हबीब बैंक लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेलते थे."
फजल ने पाकिस्तान टीम में चुने जाने की बात को लेकर कहा,"मुझे इस बारे में पता चला था और पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से फोन भी आया था. मैंने सारा इंतजाम कर लिया था मुझे दुबई जाना था लेकिन अचानक पता नहीं क्या हुआ किसी और का चयन कर लिया गया."
दूसरे क्रिकेटर्स के हालात के बारे में बताते हुए फजल ने कहा,"मैं अकेला नहीं हूं बल्कि और भी क्रिकेटर रोजी रोटी कमाने के लिए अलग-अलग काम रहे हैं."