VIDEO : तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक पत्रकार पर की नस्लीय टिप्पणी - शाहीन अफरीदी
पत्रकार ने कहा कि आप देख सकते हैं कि मेरा रंग और शक्ल अश्वेत लोगों से मिलती है. इसलिए शाहीन ने मुझ पर ऐसी टिप्पणी की. उन्होंने मुझ पर ये टिप्पणी करते हुए आईसीसी के इंटरनेशनल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी मांगनी चाहिए. यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं इस मामले को कोर्ट में लेकर जाउंगा.
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट की सूरत-ए-हाल बदलने में और वहां दोबारा से क्रिकेट की बहाली होने में 10 साल लग गए लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों का रवैये वैसे का वैसे ही है. हाल हीं में श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे पर आने से पाकिस्तान में क्रिकेट वापस आया है जिसे देखते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन कराची में किया गया और पहला मैच ड्रा रहा वहीं दूसरे मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तस्वीर थोड़ी साफ नजर आ रही है. वहीं इस मैच के चौथे दिन एक ऐसी हरकत हुई जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कभी भुला नहीं पाएगा.
युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफ्रीदी अपनी एक भद्दी टिप्पणी के चलते फिलहाल खबरों में बने हुए हैं. बता दें कि शाहीन अफ्रीदी ने दिन का खेल खत्म होंने पर हुई प्रेस कॉनफ्रेंस में एक पकिस्तानी पत्रकार पर नस्लीय टिप्पणी कर खुद को मुसीबत में डाल दिया है. दरअसल शाहीन से प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने एक सवाल पुछा जिसपर जवाब देने की जगह शाहीन ने उनपर नस्लीय टिप्पणी की. शाहीन ने कहा, "थोड़ी सी लाइट आप अपने आप पर करें, ताकि आप मुझे थोड़ा सा नजर आ सकें".