इंदौर :बल्लेबाज मनजीत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप ए में टीम रेलवे शानदार खेल दिखा रही थी. लेकिन इसी दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसा कैच थामा जिसे डोमेस्टिक का सबसे बेहतरीन कैच बताया जा रहा है.
क्रिकेट मैचों में हम अभी तक कई शानदार और अविश्वस्नीय कैच देख चुके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे शायद ही किसी ने देखा होगा. इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. ये कैच महाराष्ट्र और रेलवे के बीच हुए मैच के दौरान पकड़ा गया था. ये मैच इंदौर में खेला गया था.
ऋतुराज गायकवाड़ का ये कैच बना घरेलू क्रिकेट का बेस्ट कैच, Video हुई वायरल - ऋतुराज गायकवाड़ कैच
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप ए में एक ऐसा कैच देखने को मिला जो अब तक के घरेलू क्रिकेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ कैच बताया गया. ये कैच ऋतुराज गायकवाड़ ने लिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
Ruturaj Gaikwad
यह भी पढ़ें- WATCH : डीडीसीए के समारोह के बीच अनुष्का ने विराट के हाथ पर किया किस, वीडियो हुई वायरल
जैसे ही ऋतुराज को पता चला कि वो कैच बाउंड्री के करीब है तो उन्होंने उस गेंद को अन्य फील्डर के पास फेंक दिया और इस तरह कैच सफल हो पाया.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:54 AM IST