हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें बाप - बेटी एक साथ एक गाड़ी साफ करते नजर आ रहे है. दरअसल धोनी ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक एसयूवी को जोड़ा था जिसे रांची में हुए भारत - दक्षिण अफ्रीक मैच के दौरन धोनी लेकर भी आए था.
VIDEO : धोनी और जीवा का ये क्यूट वीडियो हो रहा है इंटरनेट पर वायरल - viral video
महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें धोनी और जीवा एक साथ गाड़ी साफ करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एम. एस धोनी 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उनहोंने हाल ही में 15 दिन के लिए जम्मू और कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी को अपनी सेवांए दी थी. इसके अलावा विंडीज के खिलाफ घरेलू टूर से भी धोनी ने दूरी बनाई रखी थी.
खबरों में फिलहाल ये भी आ रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले घरेलू टूर से भी दूर ही रहेंगे.
बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर ये कहा था कि धोनी अपने भविष्य के बारे में खुद फैसला लेंगे और उसके लिए गांगुली खुद धोनी से बात करेंगे. हालाकिं गांगुली का मानना है कि चैम्पियनंस इतनी जल्दी हार नहीं मानते.
दादा गांगुली ने कहा कि धोनी के मन में क्या है ये तो वो ही जानते हैं लेकिन इस विषय में वो धोनी से बात जरूर करेंगे.