दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: भारत और श्रीलंका मैच से पहले दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर शुरू की एक अनोखी पहल - Narendra Modi

एक फैन इंदौर के बाहर से मैच देखने के लिए होलकर स्टेडियम के बाहर पहुंचे हैं वो मिस्टर डस्टबिन बनकर स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आए.

Indore Fans outside holkar Stadium
Indore Fans outside holkar Stadium

By

Published : Jan 7, 2020, 5:59 PM IST

इंदौर: भारत श्रीलंका मैच को लेकर स्टेडियम के बाहर दर्शकों का जोश और जुनून दिखाई दे रहा है मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों की लंबी लाइन स्टेडियम के बाहर दिखाई देने लगी है. टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक तरह - तरह से तैयार होकर स्टेडियम के बाहर पहुंचे. वहीं, कई दर्शक स्वच्छ भारत का संदेश देते भी स्टेडियम के बाहर नजर आए.

देखिए वीडियो

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच खेला जाना है जिसे लेकर स्टेडियम के बाद दर्शकों का उत्साह दिखाई दे रहा है स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए लोग हाथों में तिरंगा लिए और टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आए स्टेडियम के बाहर ही कई लोग ऐसे भी हैं जो कि मैच देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं वहीं कुछ लोग तरह - तरह के संदेश देते भी स्टेडियम के बाहर नजर आए.
एक फैन इंदौर के बाहर से मैच देखने के लिए होलकर स्टेडियम के बाहर पहुंचे हैं वो मिस्टर डस्टबिन बनकर स्वच्छता का संदेश देते हुए नजर आए उनका साफ कहना था कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की है उसकी जिम्मेदारी हम सब की भी बनती है वहीं भोपाल से आए क्रिकेट प्रेमी पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दे रहे हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच होलकर स्टेडियम में दूसरा T20 मैच खेला जाना है वहीं, गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण निरस्त होने के बाद सही मायनो में सीरीज की शुरुआत इंदौर के होलकर स्टेडियम से हो रही है. बता दें कि होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया अभी तक एक भी टी-20 मैच नहीं हारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details