बीबीएल में होबार्ट हरीकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच में होबार्ट हरीकेन्स टीम के कंगारू गेंदबाज रिली मेरेडिथ ने एक गेंद पर 17 रन लुटा दिए. लेकिन खास बात ये ऐसे प्रदर्शन के बावजूद होबार्ट ने यह मैच जीता.
VIDEO: जब एक गेंद पर कंगारू गेंदबाज ने लुटाए 17 रन, टूट गए सभी रिकॉर्ड - बीबीएल
मेलबर्न: क्रिकेट को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, क्योंकि क्रिकेट में किस पल क्या हो जाए, किसी को इसका अंदाजा नहीं होता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के दौरान जब एक गेंदबाज ने एक ही गेंद पर 17 रन दे डाले.
दरअसल, मेलबर्न की पारी में पहला ओवर फेंकने आए रिली मेरेडिथ. उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों में एक रन दिया. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल जब अगली गेंद पर मेरेडिथ का पैर क्रीज से काफी आगे गया और ये नो-बॉल हो गई. जब वो दोबारा गेंद करने आए तो ऐसी वाइड गेंद फेंकी की ये कीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार चली गई. इस बार कुल 5 रन लुटा दिए, यानी अब तक 6 रन जा चुके थे.
इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक दो नो बॉल कर दीं और इन दोनों ही गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच ने चौके जड़ दिए. यानी 10 रन और आ गए और अब तक कुल 16 रन हो चुके थे. गेंद अभी भी पूरी नहीं हुई थी, आखिरकार मेरेडिथ ने एक सीधी गेंद फेंकी और इस गेंद पर फिंच ने एक रन ले लिया. यानी राइली ने एक गेंद पर कुल 17 रन दे डाले.