हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत गंभीर थी जो पिछले महीने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वो गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. चौहान को करीब 36 घंटे से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा हुआ था, वो 73 वर्ष के थे. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है. विनायक मेलबर्न से शाम तक यहां पहुंचेगा.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. दोनों की सलामी जोड़ी काफी सफल रही. दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.
बता दें कि चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम बल्लेबाज रह चुके हैं. वहीं अब चौहान भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 1991 और 1998 के चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे.
पुष्पेंद्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गए. मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना की. उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जायेगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे.''
भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.