दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप का आयोजन जोखिम भरा : सीए सीईओ - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने माना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होना जोखिम भरा है.

Cricket Australia Chief Executive Kevin Roberts
Cricket Australia Chief Executive Kevin Roberts

By

Published : May 30, 2020, 9:00 AM IST

सिडनी : टी-20 विश्व कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच आयोजित किया जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर में आए भूचाल के कारण इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे है.

केविन रॉबर्ट्स ने शुक्रवार को वीडियो कॉल के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "जाहिर सी बात है कि हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ये टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक हो, लेकिन ऐसा हो सकेगा ये काफी जोखिम भरा है."

टी20 विश्व कप ट्रॉफी

अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लेना है

उन्होंने कहा, "इवेंट नहीं होता है तो अगले साल फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में संभावित विंडो है." रॉबर्ट्स ने हालांकि साफ कर दिया कि इस पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लेना है. आईसीसी ने गुरुवार को बैठक की थी और उम्मीद की जा रही थी कि इसमें टी-20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला होगा लेकिन इस बैठक के सभी मुद्दों को 10 जून को होने वाली अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है.

टी20 विश्व कप को शिफ्ट करने की बात कही

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है. बोर्ड ने कहा है कि वह 2022 में भी अगर विश्व कप होता है तो वे उसकी भी मेजबानी हासिल करने के बजाए. 2021 संस्करण की मेजबानी करना चाहेगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

2021 टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वित्तीय और वाणिज्य मामले मामलों की समिति को गुरुवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण टी20 विश्व कप को शिफ्ट करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details