दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन की तारीफ के बाद फूले नही समाए लाबुशेन, इस खास तरीके से किया THANKS - सचिन तेंदुलकर

सचिन ने रविवार को बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के दौरान लाबुशेन की तारीफ की थी और उन्हें एक खास प्रतिभा बताया था.

मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन

By

Published : Feb 10, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:57 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लाबुशेन ने कहा, "यह बहुत अद्भुत था. निश्चित रूप से जब मैंने इसे देखा तो इसको पढ़ने की मुझे बहुत जल्दी थी. उनके (सचिन) शब्दों के लिए मैं बहुत आभारी हूं."

सचिन ने रविवार को बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच के दौरान लाबुशेन की तारीफ की थी और उन्हें एक खास प्रतिभा बताया था.

सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

मार्नस लाबुशेन का करियर

लाबुशेन के उत्कर्ष पर सचिन ने कहा था कि टेस्ट में खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से मार्नस ने प्रभावित किया है. सचिन के मुताबिक मार्नस का फुटवर्क शानदार है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

सचिन ने कहा कि, "मैंने मार्नस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लार्डस मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा था. स्मिथ चोटिल हो गए थे तब वह उनकी जगह खेले थे. वह एक खास बल्लेबाज हैं. उनका फुटवर्क शानदार है. फुटवर्क फिजिकल चीज नहीं होती, इसका सम्बंध आपकी मानसिक स्थिति पर होता है.अगर आप सकारात्मक सोच के साथ नहीं खेल रहे तो आपको पैरों का मूवमेंट प्रभावित होता है."

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने ये भी कहा कि, 'मुझे लगता है कि उसमें कहीं ना कहीं मेरी झलक है. उसके बारे में कुछ तो खास बात है. उनके इस बयान को आईसीसी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. आईसीसी ने लिखा है कि यह लाबुशेन के लिए बहुत बड़ी बात है.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details