हैदराबाद : भारत के पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने भारत की तरफ से कुल 16 वनडे मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मई 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था.
मीडिया से बात-चीत में उन्होंने कहा, 'मैं डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों का आभारी हूं और खासकर वीवीएस लक्ष्मण का जो मेरे बड़े भाई की तरह हैं कि उन्होंने मुझे इस तरह का प्लेटफॉर्म दिया .'
उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से 2004 में हुए दिलीप ट्रॉफी मैच में इंग्लैंड-ए के खिलाफ दोहरा शतक मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल था. इसने मुझे एक ऐसी पहचान दी, जिसकी मुझे तलाश थी.'
वेणुगोपाल ने ये भी कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं है और अपने लंबे क्रिकेट करियर का स्पष्ट रूप से आनंद लिया है, जिसके लिए मैं आंध्र क्रिकेट संघ का आभारी हूं.'