दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 चैलेंज : वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को 112 रनों पर रोका - वेलोसिटी

ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 113 रनो का लक्ष्य दिया है. हर्लिन देयोल ने 43 रन बनाए.

velocity

By

Published : May 8, 2019, 5:40 PM IST

जयपुर: मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 112 रनों पर ही रोक दिया.

अच्छी शरुआत के बाद भी ट्रेलब्लेजर्स की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. टीम के लिए हर्लिन देयोल ने 43 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज जमकर हाथ नहीं दिखा सकी.

स्मृति मंधाना (10) को 15 के कुल स्कोर पर खोने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने सुजी बेट्स (26) और देयोल के दम पर 50 का स्कोर कर लिया. इसी स्कोर पर एकता बिष्ट ने सुजी को पवेलियन लौटा दिया. सुजी ने 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा.

velocity

स्टेफनी टेलर सिर्फ पांच रन ही कर पाईं. उन्हें सुश्री प्रधान ने 68 के कुल स्कोर पर आउट किया. देयोल हालांकि एक छोर पर टिकी हुई थीं.

दीप्ति शर्मा ने देयोल का साथ देते हुए 32 रनों की साझेदारी की. 100 के कुल स्कोर पर दीप्ति भी पवेलियन लौट लीं. इसी स्कोर पर एमिला केर ने देयोल की पारी का अंत किया. देयोल ने 40 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। तीन रन बाद एकता ने भारती फुलमाली (2) को आउट कर ट्रेलब्लेजर्स को छठा झटका दिया.

वेलोसिटी की ओर से एकता और केर ने दो-दो विकेट लिए. शिखा पांडे और प्रधान को एक-एक सफलता मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details