जयपुर: मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 112 रनों पर ही रोक दिया.
अच्छी शरुआत के बाद भी ट्रेलब्लेजर्स की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. टीम के लिए हर्लिन देयोल ने 43 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज जमकर हाथ नहीं दिखा सकी.
स्मृति मंधाना (10) को 15 के कुल स्कोर पर खोने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने सुजी बेट्स (26) और देयोल के दम पर 50 का स्कोर कर लिया. इसी स्कोर पर एकता बिष्ट ने सुजी को पवेलियन लौटा दिया. सुजी ने 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा.