लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी नाम जुड़ गया है. वॉन ने ट्वीट कर पूछा कि पाकिस्तान दौरे पर जाकर ट्रंप वहां के बल्लेबाज फखर जमान का नाम कैसे पुकारेंगे.
वॉन ने ट्विटर पर लिखा,"डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा का और इंतजार नहीं कर सकता. देखना है कि वो फखर जमान का नाम कैसे पुकारते हैं."
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नामक कार्यक्रम में सचिन का नाम गलत पुकारा था. उन्होंने 'सूचीन' कहा था.