दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Valentine's Day Special: दो बार दिनेश-दीपिका ने रचाई थी शादी... काफी अनोखी है इस स्पोर्टी कपल की लव स्टोरी - dipika and dinesh

भारत की स्क्वॉश क्वीन औ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी बेहद रोमांचक है. आइए जनते हैं कैसे हुई पहली मुलाकात और किस तरह बात शादी तक पहुंची.

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

By

Published : Feb 7, 2021, 1:05 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी और भारतीय स्क्वॉश क्वीन दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की लव स्टोर बेहद अनोखी है. इस स्पोर्टी कपल ने अपनी डेटिंग का खुलासा नहीं होने नहीं दिया था लेकिन फिर जब उन्होंने सगाई की, तब उन्होंने अपने फैंस के अपने रिश्ते को सामने कबूल किया था.

देखिए वीडियो

दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. उन्होंने धमाकेदार बैचलर पार्टी दी थी, रंग-बिरंगी मेहंदी की रस्म हुई थी. संगीत की रस्म और दो रिवाजों से शादी भी हुई थी. दोनों ने एक बार क्रिश्चन वेडिंग और एक बार हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी.

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दीपिका की मां एक क्रिकेटर रह चुकी हैं, दीपिका को क्रिकेट और क्रिकेटर्स से सख्त नफरत थी. उनका मानना है कि क्रिकेटर्स को इस देश में जरूरत से ज्यादा तवज्जो मिलती है, जो गलत है. इस कपल की पहली मुलाकात फिटनेस सेशन के दौरान हुई थी. वे बासु नाम के कोच से फिटनेस ट्रेनिंग लिया करते थे. दोनों की पहली मुलाकात काफी फॉर्मल थी.

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दिनेश ने इस रिश्ते के लिए पहली बार पहल की थी. दिनेश ने दीपिका को डिनर के लिए पूछा था लेकिन कई बार मना करने के बाद वे मान गईं और दिनेश के साथ कुछ समय बिताया. दीपिका की सोच दिनेश के लिए बदली और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था- फरवरी 2013 में मैंने कनाडा में एक टूर्नामेंट जीता था और दिनेश भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. मैं ट्रेनिंग के लिए लीड्स (इंग्लैंड) चली गई थी और मैंने दिनेश को वहां पाया, वो सिर्फ मुझले मिलने के लिए इतना लंबा सफर तय कर के आए थे. बस मुझे उनसे प्यार हो गया, मुझे लगा कि कोई किसी के लिए इतना नहीं करेगा. वो मुझे अकेडमी में ट्रेनिंग करते हुए देखते थे और उन्होंने मेरे साथ स्क्वॉश भी खेला था.

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

आपको बता दें कि दीपिका भी दिनेश के आईपीएल मैच देखने के लिए स्टेडियम में आया करती थीं. हालांकि तब तक भी दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था. फिर साल 2013 में भारत मे चैंपियंस ट्रॉफी जीती और उसी साल 15 नवंबर को दोनों ने सगाई कर ली और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी.

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

दोनों खेल जगत से ताल्लुक रखते हैं इसलिए दोनों काफी व्यस्त रहते हैं. वे साल 2014 में शादी करने वाले थे लेकिन उन्होंने साल 2015 में शादी रचाई. सगाई के बाद दो साल के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने चेन्नई में 18 अगस्त 2015 को क्रिश्चन वेडिंग की और उसके दो दिन के बाद हिंदू तेलुगू रीति रिवाज से शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details