हैदराबाद :अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की शादी को पांच साल हो चुके हैं. वे अब एक बेटी के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने हिनाया हीर प्लाहा रखा है. इस कपल की प्रेम कहानी कमाल की है. भज्जी तो गीता को देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. उनको गीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
आपको बता दें कि भज्जी ने गीता को एक म्यूजिक वीडियो में देखा था और ठान लिया था कि वो गीता से बात कर के रहेंगे. उन्होंने फिर अपने क्रिकेट फ्रेंड्स से गीता का नंबर निकलवाया और 10 महीने की कोशिश के बाद उनको गीता को डेट करने लगे.