हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बेहद प्यारा कपल है. ये एक ऐसी जोड़ी है जिसने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. उनके अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए जब अनुष्का भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विराट के साथ नजर आई थीं. साथ ही विराट ने फिल्म एनएच 10 रिलीज होने के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनुष्का को 'माई लव' कहा था. विराट अनुष्का को प्यार से 'नुष्की' बुलाते हैं. वैलेंटाइंस डे के खास अवसर पर आज हम अनुष्का और विराट की प्रेमकहानी बताएंगे.
साल 2013 में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी. ये एक शैंपू का एड शूट करने के सिलसिले में हुई थी. इस शूट के बाद दोनों दोस्त बने. हालांकि दोनों ने मीडिया के सामने कभी अपने रिलेशनशिप की बात नहीं की थी. 2014 में अनुष्का टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विराट के साथ दिखी थीं. जिसके बाद उनके अफेयर के चर्चे तेज हो गए थे.
अक्टूबर 2014 में दोनों पहली बार खुल कर साथ सामने आए थे. दोनों ने आईएसएल का एक मैच साथ देखा था. कई बात पब्लिक में स्पॉट होने के बाद भी दोनों अपने रिश्ते को मानने से इनकार करते रहे. नवंबर 2014 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने के बाद स्टैंड्स में खड़ी अनुष्का को मैच के बीच से फ्लाइंग किस दी थी और उसी महीने उन्होंने एक इवेंट के दौरान अपने रिश्ते को कबूल किया था.