नई दिल्ली:पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही फर्जी टी-20 लीग के जांच के दायरे में अब एक स्ट्रीमिंग वेबसाइट और फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी का नाम आ गया है. मैच को एक स्ट्रीमिंग वेबसाइट द्वारा स्ट्रीम किया गया था और खिलाड़ियों को उनकी जर्सी पर फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी के नाम से खेलता देखा गया था.
स्ट्रीमिंग वेबसाइट कम्पनी ने कहा है कि उन्होंने सभी दस्तावेजों और विवरणों को जांच अधिकारियों के साथ साझा किया है जबकि फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
खिलाड़ी मोहाली के पास सवारा गांव में क्रिकेट अकादमी में मैच खेल रहे थे. इस मैच को श्रीलंका की युवा टी-20 लीग का मैच बताकर स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर प्रसारित किया जा रहा था. खिलाड़ियों को फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी खेल खेलते देखा गया था. इस बीच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (ACU) ने जांचकर्ताओं को फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी की भूमिका की जांच करने को कहा है.
BCCI ACU के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा, "हमने जांचकर्ताओं को एक इनपुट दिया है जोकि ये 7-8 बिंदु है जिससे कि कुछ सबूत प्रदान कर सकते हैं. फैंटसी स्पोर्ट्स कम्पनी ने इसे स्ट्रीम किया था. मीडिया में ऐसी खबर थी कि उन्होंने एक बार श्रीलंका क्रिकेट को बताया था कि उन्होंने स्ट्रीमिंग बंद कर दी है. अगर उन्होंने इसे स्ट्रीम किया है तो किसी ने उनसे संपर्क किया होगा। वो पुलिस को बताएंगे कि वो किससे संपर्क कर रहे हैं."