दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उत्तराखंड त्रासदी : ऋषभ पंत ने बढ़ाया मदद का हाथ, देंगे एक मैच की फीस - Rishabh Pant

रविवार सुबह हुई दुखद घटना के बाद लगभग 150 लोगों के लापता होने और उनके मारे जाने की आशंका है. 10 से अधिक लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पंत ने लोगों से अपील की कि वे भी मदद करें.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Feb 8, 2021, 9:50 AM IST

चेन्नई :उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के चलते आई भीषण बाढ़ में जानमाल के नुकसान से आहत भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राहत, बचाव के लिए एक मैच की फीस देने की घोषणा की है. वो भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सदस्य हैं.

रविवार सुबह हुई दुखद घटना के बाद लगभग 150 लोगों के लापता होने और उनके मारे जाने की आशंका है. 10 से अधिक लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पंत ने लोगों से अपील की कि वे भी मदद करें.

पंत ने एक ट्वीट में कहा- उत्तराखंड में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ. राहत, बचाव के लिए अपनी मैच फीस देना चाहूंगा और अधिक लोगों से मदद करने की अपील करूंगा.

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया- उत्तराखंड के लोग धीरज से काम लें. हर किसी की सलामती की प्रार्थना करता हूं.

बचाव अभियान अभी भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है. आपदा में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा दिया है.

यह भी पढ़ें- लियोनल मेसी ने साबित किया कि वो हैं विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर : बार्सिलोना कोच कोमैन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सभी मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details