दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस को जितनी गंभीरता से लेंगे उतनी जल्दी ठीक होंगे : उस्मान ख्वाजा - कोरोनावायरस

उस्मान ख्वाजा ने कोरोनावायरस के चलते मचे बवाल के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने इसे गंभीरता से लेने की बात कही है.

usman khwaja
usman khwaja

By

Published : Mar 21, 2020, 9:21 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस को गंभीरता से लें और बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें. ख्वाजा ने कहा कि सभी को सिर्फ अपने बारे में नहीं दूसरों के बार में भी सोचना होगा.

उस्मान ख्वाजा के ट्वीट्स

ख्वाजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है इसका मतलब ये नहीं है कि आप इसे लेकर एकतरफा रवैया रखें. एक समाज के तौर पर ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम बूढ़े लोगों के बारे में सोचें साथ ही सामाजिक तथा आर्थिक तौर पर इसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है इस बारे में सोचें. हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए."

उस्मान ख्वाजा के वनडे स्टैट्स

यह भी पढ़ें- मोदी ने देश को कोरोना से लड़ने का दिया बेहतरीन आइडिया, युवी-कैफ की साझेदारी का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा, "जितनी गंभीरता से हम इसे लेंगे उम्मीद है कि उतनी जल्दी हम इससे बाहर निकलेंगे और कम जिंदगियां इससे प्रभावित होंगी. हम सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचना है बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details