हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग की विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपना टीम एंथम रिलीज किया है. हालांकि ये एंथम फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया क्योंकि इस एंथम में हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है.
शुक्रवार की सुबह, ट्विटर पर आरसीबी ने 13वें सीजन का एंथम रिलीज किया. आरसीबी ने एंथम शेयर कर कैप्शन लिखा- आरसीबी का ऑफिशियल एंथम यहां है. और ये दुनिया के बेस्ट फैंस के लिए है. समय आ गया है वॉल्यूम बढ़ाने का, ट्वेल्थ मैन आर्मी.
गौरतलब है कि इस एंथम में अंग्रेजी और हिंदी का इंस्तेमाल किया गया है, जो फैंस को लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. लोकल फैंस का कहना है कि ये गाना कन्नड़ में होना चाहिए था क्योंकि आरसीबी कर्नाटक की टीम है. इतना ही नहीं पूर्व भारतीय पेसर डोड्डा गणेश ने भी ट्विटर के जरिए नाराजगी जाहिर की है.