मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफवनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि लोकल मैचों के लिए वे लिफ्ट लेकर ट्रक से जाते थे. अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड उर्वशी रॉटेला ने कमेंट कर अपने संघर्ष के दिन याद किए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रॉटेला ने हार्दिक की फोटो पर कमेंट किया- मैं भी बास्केटबॉल खेलने के लिए ट्रेन में सफर करती थी. आपको बता दें कि पिछले साल हार्दिक और उर्वशी को साथ में पार्टी करते स्पॉट किया गया था. कहा जा रहा था कि वो पार्टी मुंबई में इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया ने अपने बीच कैंडी होम में रखी थी. इस पार्टी में क्रुणाल पांड्या भी आए थे.
हार्दिक पांड्या की पुरानी तस्वीर देख उर्वशी रॉटेला हुईं भावुक, याद किए अपने संघर्ष के दिन - उर्वशी रॉटेला
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर बताया था कि वे ट्रक में सफर करके लोकल मैच खेलने जाते थे. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रॉटेला भावुक हो गई थीं.
URVASHI
य़ह भी पढ़ें- हर गेम के साथ पीएसजी का लेवल बेहतर हो रहा है : नेमार
आपको बता दें कि भारत का विश्व कप अभियान खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के साथ पांड्या नहीं गए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही पांड्या अक्सर सुर्खियों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण रहते हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:09 PM IST