दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सगाई को लेकर नताशा और हार्दिक के एक्स-पार्टनर्स ने दिया ऐसा बयान! - हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेंकोविक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेंकोविक ने सगाई कर ली जिसके बाद हार्दिक की कथित गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी ने इस बारे में कुछ कहा है.

URVASHI RAUTELA
URVASHI RAUTELA

By

Published : Jan 3, 2020, 9:38 AM IST

मुंबई : क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर थी कि हार्दिक पांड्या ने सगाई कर ली. उन्होंने मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविक को बीच समंदर घुटनों पर बैठ कर प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई थी. इस पर अब हार्दिक की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी कमेंट किया है.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेंकोविक
डांस शो में नताशा के पार्टनर बने उनकी पूर्व प्रेमी और छोटे पर्दे के एक्टर अली गोनी ने कहा,"मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मुझे वो दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगता है. मैंने दोनों को साथ देखा है और दोनों बहुत प्यारे लगते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि दोनों शादी करने वाले हैं."

यह भी पढ़ें- SA vs ENG : सलामी बल्लेबाज बर्न्स हुए टूर्नामेंट से बाहर, आर्चर के खेलने पर संशय बरकरार

आपको बता दें कि नताशा और अली एक साल तक साथ थे. दोनों नच बलिए 9 में भी साथ आए थे और अब वे अच्छे दोस्त हैं. वहीं, उर्वशी ने लिखा- सगाई की बहुत बधाई हार्द‍िक पांड्या... उम्मीद है आपका ये रिलेशनशिप प्यार और खुशियों से भरा हो. मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल जिंदगी और एवरलास्ट‍िंग लव की प्रार्थना करती हूं. कभी भी तुम्हें किसी की जरूरत पड़े तो मैं मदद के लिए तैयार हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details