दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिव्‍यांग क्रिकेट को अपने कैलेंडर में शामिल करेगा UPCA - दिव्‍यांग क्रिकेटर

उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) अब दिव्‍यांग क्रिकेटरों को गोद लेकर उनकी प्रतिभा को निखारेगा और उनके टूर्नामेंटों को अपने कैलेंडर में शामिल करेगा.

upca logo

By

Published : Nov 11, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ: यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने न्यूज एंजसी को बताया कि सोमवार को लखनऊ में हुई बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए. यूपीसीए अब मूक-बधिर, दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन क्रिकेटरों को गोद लेकर उनकी प्रतिभा को निखारेगा.

उन्‍होंने बताया कि इसके लिए जिला क्रिकेट संघों से कहा गया है कि वे अपने-अपने यहां दिव्‍यांगों की क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित कराने वालों को बुलाएं. उनकी एक कमेटी बनाई जाएगी. यूपीसीए उन्‍हें सहयोग देगा और धीरे-धीरे दिव्‍यांग क्रिकेट प्रतियोगिताओं को अपने कैलेंडर में शामिल करेगा.

यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह

सिंह ने बताया कि यूपीसीए नए सत्र से महिलाओं की भी चैलेंजर प्रतियोगिता हर साल आयोजित करेगा. इसे एसोसिएशन के कैलेंडर में शामिल कर लिया गया है, उन्‍होंने बताया कि बैठक में हाल में वीनू मांकड अंडर-19 प्रतियोगिता जीतने वाली उत्‍तर प्रदेश की टीम को 10 लाख रुपये देने का निर्णय भी लिया गया

सिंह ने ये भी बताया कि यूपीसीए के सीईओ के चयन की प्रक्रिया जल्‍द ही शुरू की जाएगी. इसके लिए शीघ्र ही विज्ञापन दिया जाएगा, उन्‍होंने बताया कि गाजियाबाद में स्‍टेडियम बनाने के लिए वायुसेना से अनापत्ति शनिवार को मिल गयी है. अब वहां स्‍टेडियम निर्माण का काम जल्‍द शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details