नई दिल्ली :वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, जो यूनिवर्स बॉस के नाम से भी मशहूर हैं, उन्होंने शनिवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर कर मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा- फॉर्टी शेड्स ऑफ गेल, सितंबर 20. क्रिस गेल 20 सितंबर को 40 वर्ष के हो जाएंगे.
आपको बता दें कि किंग खान शाहरुख इन दिनों कैरेबियन आईलैंड्स में हैं, वहां वे जारी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए गए हैं.
त्रिनिदाद और टोबागो बेस्ड फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के वे मालिक हैं. गौरतलब है कि क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में गेल ने साफ किया था वे संन्यास नहीं ले रहे हैं.
'यूनिवर्स बॉस' ने शेयर की 'किंग खान' के साथ तस्वीर, लिखा शानदार कैप्शन - क्रिस गेल
त्रिनिदाद और टोबागो बेस्ड फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स सीपीएल में खेल रही है जिसके लिए शाहरुख खान वेस्टइंडीज पहुंचे हैं. ऐसे में वे उनकी मुलाकात क्रिस गेल से हुई.
universe boss
यह भी पढ़ें- US Open: जुआन काबल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने खिताब जीत रचा इतिहास
कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल को मैदान में गेल के आउट होने के बाद हाई फाई देते हुए भी देखा गया था. गेल ने 301 वनडे मैचों में 10480 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना डेब्यू वनडे मैच 1999 में भारत के खिलाफ टोरंटो में खेला था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 25 शतक और 54 अर्धशतक जड़े हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:52 PM IST