नागपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित खासदार क्रीडा महोत्सव में शिरकत किया. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए हार्दिक पांड्या, देखिए VIDEO - महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) में राहुल द्रविड़ की टीम के मार्गदर्शन में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहीं, एक समारोह के दौरान हार्दिक पांड्या महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.
![देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए हार्दिक पांड्या, देखिए VIDEO देवेंद्र फडणवीस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5837469-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
देवेंद्र फडणवीस
देखिए वीडियो
गौरतलब है कि हार्दिक ने आखिरी टीम इंडिया के लिए 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में टी-20 मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:14 AM IST