दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बदकिस्मती से हैट्रिक से चूका लेकिन फिर भी खुश हूं : रोच - kemar roach news

भारत के खिलाफ हैट्रिक से चूके वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच का मानना है कि वो बदकिस्मत थे जो उनको हैट्रिक नहीं मिली. रोच ने लगातार दो गेंदों पर के एल राहुल और विराट कोहली को आउट किया था.

raoch

By

Published : Sep 2, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:29 AM IST

किंगस्टन :हैट्रिक से चूके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा कि वे बदकिस्मत रहे लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि वे इसके करीब पहुंचे.

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद रोच ने लगातार दो गेंदों पर के एल राहुल और विराट कोहली को आउट किया. तीसरे गेंद पर वह अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर देते लेकिन गेंद स्टम्प से एक इंच की दूरी से निकल गई.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

ये पूछने पर कि क्या उन्हें लगा कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है, रोच ने कहा ,'निश्चित तौर पर.'

उन्होंने कहा , 'गेंद बल्ले के भीतर से लगी और मामूली अंतर से स्टम्प पर जाने से चूक गई. मैं बदकिस्मत रहा लेकिन अपने प्रदर्शन पर खुशी है.'

यह भी पढ़े- Ind v SA T20 : आखिरी मौका पहले टी-20 मैच की टिकट पाने का, जानिए कैसे

उन्होंने कहा , 'मुझे अच्छा लग रहा है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और ऐसी टीम के खिलाफ हैट्रिक की दहलीज पर पहुंचना सुखद अहसास है. किस्मत साथ देती तो तीसरा विकेट भी मिल जाता.'

रोच ने कहा , 'एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैं भी अपने प्रदर्शन से खुश हूं. अब बल्लेबाजों के कुछ कर दिखाने की बारी है. मैच में दो दिन बाकी है और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ टिककर खेलना होगा.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details