ब्लॉफोन्टेन: मौजूदा विजेता भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को मानगाउंग ओवल पर जापान से भिड़ेगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी थी.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर दिया था.
वहीं, जापान की टीम पहली बार अंडर-19 विश्व कप में भाग ले रही है. ऐसे में चार बार की विजेता भारत के खिलाफ होने वाला यह मैच जापान के लिए आसान नहीं होने वाला है.
जापान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई थी और मैच आगे नहीं बढ़ पाया था.
इससे जापान को फायदा हुआ और उसे एक अंक मिल गया था. जापान अंकतालिका में ग्रुप-ए में एक मैच में एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है.