दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप : जापान के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगा भारत - ICC

भारत को आईसीसी विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम अपने पिछले 10 मैचों में से नौ मैच जीत चुकी है.

अंडर-19 विश्व कप
अंडर-19 विश्व कप

By

Published : Jan 21, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:11 PM IST

ब्लॉफोन्टेन: मौजूदा विजेता भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को मानगाउंग ओवल पर जापान से भिड़ेगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी थी.

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया था और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर दिया था.

जापान अंडर-19 क्रिकेट टीम

वहीं, जापान की टीम पहली बार अंडर-19 विश्व कप में भाग ले रही है. ऐसे में चार बार की विजेता भारत के खिलाफ होने वाला यह मैच जापान के लिए आसान नहीं होने वाला है.

जापान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई थी और मैच आगे नहीं बढ़ पाया था.

इससे जापान को फायदा हुआ और उसे एक अंक मिल गया था. जापान अंकतालिका में ग्रुप-ए में एक मैच में एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है.

इन भारतीय खिलाड़ियों पर आज के मैच में होंगी निगाहें

भारत को इस टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह अपने पिछले 10 मैचों में से नौ मैच जीत चुकी है.

टीमें:

भारत अंडर-19 टीम :

प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण.

जापान अंडर-19 टीम:

मार्कस थर्गेट (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स क्लेमेंट्स, नील डेट, केंटो ओटा डोबेल, ईशान फाट्र्याल, सोरा इचिकी, शू नोगुची, युगांधर रेटकर, देबाशीष साहू, काजुमासा ताकाहाशी, एशले थर्गेट, तुषार चतुर्वेदी, लियोन मेहलिग, मैसाटो मोरिटा, रीजी सुटो.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details