दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सराह ग्लैन इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में शामिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगी - सराह ग्लैन news

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में सराह ग्लैन को पहली बार जगह मिली है. इंग्लैंड ने अपनी तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस को भी टीम में वापस बुलाया है.

Sarah Glenn

By

Published : Nov 14, 2019, 6:55 PM IST

लंदन: लेग स्पिनर सराह ग्लैन को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में पहली बार जगह मिली है. ये सीरीज मलेशिया में छह दिसंबर से शुरू हो रही है.

ग्लेन ने महिला क्रिकेट सुपर लीग में दमदार प्रदर्शन किया था और इसी के दम पर वे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं. ग्लेन ने इस लीग में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे.

इंग्लैंड ने अपनी तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस को भी टीम में वापस बुलाया है. इससे पहले फ्रेया ने मार्च में तीन मैचों टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था.

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के 100 दिन से कम समय बचा है. इस बारे में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, ये दौरा उनकी टीम में कुछ नए चेहरों के साथ नए युग की शुरुआत करने का अवसर है.'

कप्तान ने आगे कहा, 'हम इस दौरे पर जाने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. यह दौरा एक नए युग की शुरुआत करने और आगे बढ़ने का एक अच्छा अवसर है क्योंकि हमने पिछले कुछ महिनों से मैच नहीं खेला है. टीम में कुछ युवा चेहरे हैं. मैं टीम के साथ वास्तव में खुश हूं और हम अगले कुछ महीनों तक इंतजार नहीं कर सकते.'

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट

आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच मलेशिया के किनरारा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

टीम:

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बेयुमोंट, केथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्कोटन, सराह ग्लेन, कस्र्टी गोर्डन, एमी जोन्स, नैट स्काइवर, अन्या श्रृबसोले, मैडी विलिर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डैनी व्याट

ABOUT THE AUTHOR

...view details