दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अंपायरों को भी करनी चाहिए गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस' - IND VS BAN

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल का मानना है कि गुलाबी गेंद का आदी होने के लिए अंपायरों को भी प्रैक्टिस की जरूरत है.

SIMON

By

Published : Nov 20, 2019, 8:21 AM IST

कोलकाता :संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि अंधेरा घिरने के समय गुलाबी गेंद को देख पाना बल्लेबाजों के लिए ही नहीं बल्कि अंपायरों के लिए भी चुनौती होगी.

उन्होंने साथ ही कहा कि नए रंग का आदी होने के लिए अंपायरों के कुछ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद है. एडिलेड में पहले गुलाबी गेंद के टेस्ट के दौरान मौजूद रहे आईसीसी के अंपायर परफॉर्मेंस एवं ट्रेनिंग मैनेजर टॉफेल ने कहा कि बेहतर तरीके से देखने के लिए अंपायर कृत्रिम लेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

साइमन टॉफेल
खेल के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक रहे टॉफेल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वे गेंद को अलग तरह से देखने के लिए किसी तरह के विशेष लेंस का उपयोग करेंगे या नहीं. ये पूरी तरह से उन पर निर्भर करता है. लेकिन वे जितना अधिक संभव हो उतने नेट सत्र में हिस्सा लेंगे.'उन्होंने कहा, 'वे नेट सत्र और सामंजस्य बैठाने की गतिविधियों से गुजरेंगे. अंधेरा घिरने का समय भी होगा, जब लाइट में बदलाव आएगा और सूरज की रोशनी की जगह कृत्रिम रोशनी लेगी. गेंद को देखने के लिए बल्लेबाज के सामने ये सबसे चुनौतीपूर्ण समय होगा. मैं अंपायरों के लिए भी इसी तरह की चुनौती की उम्मीद कर रहा हूं. अंपायरों के लिए भी ये उतना ही कड़ा और चुनौतीपूर्ण होगा.'
पिंक बॉल

ये भी पढ़े- KKR के फैंस के लिए बुरी खबर, हेड कोच ने छोड़ा टीम का साथ

ये ऑस्ट्रेलियाई अंपायर अपनी किताब 'फाइंडिंग द गैप्स' के प्रचार के लिए भारत आया है और उनके कोलकाता में ऐतिहासिक टेस्ट के दौरान मौजूद रहने की संभावना है. टॉफेल का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी अधिक सतर्कता के साथ खेलेंगे क्योंकि उन्हें गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है.

भारत के कई क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेला है लेकिन बांग्लादेश ने एकमात्र चार दिवसीय दिन-रात्रि मैच 2013 में खेला था और मौजूदा टीम के किसी भी सदस्य ने उस मैच में हिस्सा नहीं लिया था.

टॉफेल ने कहा, 'मुझे जानकारी नहीं है कि बांग्लादेश ने गुलाबी गेंद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है या नहीं. दोनों टीमों के बीच उनके (बांग्लादेश) सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उन्हें खेल के सबसे कड़े प्रारूप जिसे खेल का शीर्ष माना जाता है, उसे नए रंग की गेंद से खेलना है जिसके वे आदी नहीं हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details