दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सर पर गेंद लगने से अंपायर की मौत - पेमब्रोक

एक शौकिया मैच के दौरान अंपायर जॉन विलियम्स की सर पर गेंद लगने से मौत हो गई.

umpire

By

Published : Aug 15, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:30 AM IST

हैदराबाद : पेमब्रोक क्रिकेट क्लब के अंपायर जॉन विलियम्स के सर पर जुलाई के महीने में गेंद लगी जिसके कारण वे कोमा में चले गए थे इसके बाद गुरूवार को उनकी मौत हो गई.

13 जुलाई को ट्रिलीट के मैदान पर जॉन विलियम्स पेमब्रोक और नरबेर्थ के बीच एक शौकिया मैच में अंपायरिंग कर रहे थे. मैच के दौरान उनके सर पर गेंद लगी जिससे वे मैदान पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें कार्डिफ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन एक महीने बाद उनकी मौत हो गई.

पेमब्रोक क्रिकेट क्लब का टवीट

पेमब्रोक क्रिकेट क्लब ने टि्वटर के जरिए उनके निधन पर अफसोस जताया है. क्लब ने लिखा, "जॉन का आज सुबह निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में क्लब की संवेदनाए उनकी पत्नी हिलेरी के साथ हैं.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details