हैदराबाद :कोरोनावायरस के कारण सभी खिलाड़ी मैदान से दूर हैं. लॉकडाउन के कारण उनको घर पर ही वर्कआउट करना पड़ रहा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज उमेश यादव भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. उमेश ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने ड्रॉइंग रूम में वर्कआउट कर रहे हैं.
उमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वे पैरों की एक्सरसाइज कर रहे हैं. खास बात ये है कि जहां एक ओर टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों के पास होम जिम है और वे उसमें ही वर्कआउट करते हैं, वहीं उमेश अपने ड्रॉइंग रूम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं.
अपने ड्रॉइंग रूम में ही वर्कआउट कर रहे हैं उमेश यादव, फैंस के लिए शेयर की VIDEO - UMESH YADAV NEWS
उमेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि लॉकडाउन में वे किस तरह फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.
आपको बता दें कि उमेश को टीम का सबसे मजबूत गेंदबाज माना जाता है. उनकी रफ्तार के पीछे का राज उनका मजबूत शरीर ही है. लेकिन फिर भी उमेश इन दिनों प्लेइंग इलेवन में कम दिखते हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा टेस्ट मैच में अकसर दिख जाते हैं. तो वहीं, वनडे और टी20 टीम में उमेश को मौका नहीं मिलता.
उमेश ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 144 विकेट लिए हैं. वहीं, खेले गए 75 वनडे में उनके नाम 106 विकेट हैं. उमेश के साथ लाइन और लेंथ की दिक्कत रहती है और वनडे में उनका इकॉनमी रेट 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा का रहता है.