दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स मेरे लिए घर की तरह है: उमेश यादव - ipl 2021

उमेश ने कहा, "मैंने दिल्ली टीम के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, इसलिए दिल्ली की टीम मेरे लिए घर की तरह ही है. मैं टीम में कई खिलाड़ियों को जानता हूं."

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

By

Published : Apr 1, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली :अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए घर की तरह ही है. उमेश ने दिल्ली की टीम के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल फरवरी में हुए आईपीएल नीलामी में उमेश को उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. उमेश ने आईपीएल में 121 मैचों में अब तक 119 विकेट लिए हैं. उन्होंन दिल्ली कैपिटल्स कैम्प में लौटने पर खुशी जाहिर की है.

33 साल के उमेश ने कहा, "मैंने दिल्ली टीम के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, इसलिए दिल्ली की टीम मेरे लिए घर की तरह ही है. मैं टीम में कई खिलाड़ियों को जानता हूं. ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ मैं खेल भी चुका हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं एक नई टीम से जुड़ने जा रहा हूं. मैं दिल्ली कैपिटल्स कैम्प से जुड़ने पर बेहद सहज महसूस कर रहा हूं."

तेज गेंदबाज उमेश ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, " दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ यहां होने से मैं बहुत खुश हूं. मैंने अभ्यास सत्र का काफ लुत्फ उठाया है. एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहने के बाद मैदान पर खिलाड़ियों के साथ समय बिताना काफी अच्छा रहा.

यह भी पढ़ें- Happy B'day: 27 वर्ष के हुए जोफ्रा आर्चर, जानिए स्टार पेसर के बारे में 7 अनोखे फैक्ट्स

नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही आईपीएल के आगामी 14वें सीजन को लेकर उमेश ने कहा, "जब भी गेंद मेरे हाथ में होगी तो मैं अपनी टीम के लिए बेहतर करना चाहता हूं. निश्वित रूप से, अपनी टीम के लिए मैं अपना बेस्ट दूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details