नई दिल्ली :अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए घर की तरह ही है. उमेश ने दिल्ली की टीम के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल फरवरी में हुए आईपीएल नीलामी में उमेश को उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. उमेश ने आईपीएल में 121 मैचों में अब तक 119 विकेट लिए हैं. उन्होंन दिल्ली कैपिटल्स कैम्प में लौटने पर खुशी जाहिर की है.
33 साल के उमेश ने कहा, "मैंने दिल्ली टीम के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, इसलिए दिल्ली की टीम मेरे लिए घर की तरह ही है. मैं टीम में कई खिलाड़ियों को जानता हूं. ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ मैं खेल भी चुका हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं एक नई टीम से जुड़ने जा रहा हूं. मैं दिल्ली कैपिटल्स कैम्प से जुड़ने पर बेहद सहज महसूस कर रहा हूं."