दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indore Test : उमेश यादव ने फिर दिखाया अपने बल्ले का दम, जड़े ताबड़तोड़ चौके-छक्के - उमेश यादव

इंदौर टेस्ट का दूसरे दिन खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खो कर 493 रन बनाए. इसमें उमेश यादव की 10 गेंदों में 25 रनों की पारी भी शामिल है.

UMESH

By

Published : Nov 15, 2019, 5:20 PM IST

इंदौर :भारत और बांग्लादेश के बीच जारी इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन शानदार छक्के और एक चौका जड़ दिया. उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में 25 रन बना दिए. दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद वे नाबाद लौटे.

बीसीसीआई का ट्वीट
गौरतलब है कि भारत ने दूसरे दिन छह विकेट खो कर 493 रन बनाए. इससे पहले बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 150 रनों पर ही समेट दिया था. दूसरे दिन भारत के लिए रविंद्र जडेजा और उमेश यादव नाबाद लौटे. जडेजा 60 रन बना कर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- मंयक अग्रवाल ने रचा इतिहास, 8 मैचों में लगाया दूसरा दोहरा शतक

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही माहौल बन गया था. उन्होंने आते जॉर्ज लिंडे की गेंद पर आते ही दो दो छक्के जड़ दिए. फिर उन्होंने जॉर्ज के अगले ओवर में तीन छक्के और जड़े. हालांकि उसके बाद वे आउट हो कर पेवेलियन चले गए थे. यादव ने अपनी 10 गेंदों की पारी में 31 रन बना दिए थे. ये उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details