दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया - Pakistan cricket news

गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है."

Umar gul takes retierment from All formats of cricket
Umar gul takes retierment from All formats of cricket

By

Published : Oct 17, 2020, 1:10 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को राष्ट्रीय टी20 कप के समापन के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.

गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (ODI) 2016 में खेला था. वो राष्ट्रीय टी20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

उमर गुल

उनकी टीम शुक्रवार को रावलपिंडी में सदर्न पंजाब से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

गुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "भारी मन से और काफी सोच विचार करने के बाद मैंने राष्ट्रीय टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए पूरे जुनून और जज्बे के साथ खेला. क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक न एक दिन अंत होता है."

पेशावर में जन्में 36 वर्षीय गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया. उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था.

गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिए. उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details