दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत को 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं हराने का हमेशा रहेगा अफसोस'

मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भी 30 मार्च, 2011 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था.

उमर गुल
उमर गुल

By

Published : Oct 29, 2020, 2:07 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का कहना है कि भारत को मोहाली में 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं हरा पाने का उनको ताउम्र अफसोस रहेगा. पाकिस्तान ने भारत को विश्व कप इतिहास में कभी नहीं हराया है. मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भी 30 मार्च, 2011 को यही हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराते हुए दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

उमर गुल

गुल ने कहा, "अगर आप क्रिकेट करियर की बात करें तो मेरे मन में सिर्फ और सिर्फ इस बात का अफसोस रहता है कि हम मोहाली में सेमीफाइनल में भारत को नहीं हरा सके थे. उस मैच से पहले हम टूर्नामेंट में शानदार खेले लेकिन एक मैच ने हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया."

उमर गुल

यह भी पढ़ें- मैदान पर कोहली-यादव के विवाद के बाद सूर्यकुमार का चार साल पुराना Tweet हुआ वायरल, विराट को बताया था 'भगवान'

गुल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. गुल ने पाकिस्तान के लिए कुल 427 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details