कराची:खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर उमर अकमल को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, जिन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि चर्बी कहां है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उमर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
उमर फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के बाद इतने झल्ला गए थे कि उन्होंने कपड़े तक उतार दिए. अब उन्हें देश के अगले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. उन्होंने एक स्टाफ से कहा, ''बताएं चर्बी कहां है?''
फिटनेस का मसला उमर दोनों के साथ हमेशा से रहा है. वर्तमान में मुख्य कोच मिसबाह उल हक के निर्देशों पर फिटनेस को लेकर कड़े मानदंड अपनाए जा रहे हैं.
ये पहली बार नहीं है जब उमर अपने व्यवहार के कारण सुर्खियों में आएं है. इससे पहले भी कई बार वे विवादों में रहे हैं. साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था. उस समय फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर अकमल के खिलाफ तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने कार्रवाई की थी.
इसके साथ ही उमर के बड़े भाई कामरान अकमल और पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. सलमान बट्ट पर भी पीसीबी कार्रवाई कर सकता है. दरअसल उनको कई बार फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे. आखिरकार वे 28 जनवरी में अकदमी पहुंचे तो टेस्ट में फेल हो गए.
बता दें कि उमर अकमल ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था. लेकिन कुछ साल खेलने के बाद खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण वे टीम से बाहर हो गए. उन्होंने अपने करियर में खेले गए 16 टेस्ट मैचों में एक शतक और छह अर्धशतक मिलाकर 1003 रन बनाए हैं.
वहीं खेले गए 121 वनडे में 3194 रन जबकि 84 टी20 में 1690 रन बनाए हैं.